नमस्ते योजना अन्तर्गत सफाई मित्रों की होगी प्रोफाइलिंग
उज्जैन: भारत सरकार ने शून्य स्वच्छता मृत्यु सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नेशनल एक्शन फॉर मैकेनाइज्ड सैनिटेशन इकोसिस्टम नमस्ते योजना प्रारंभ की है, जिसका उद्देश्य स्वच्छता संरचना के संचालन और रखरखाव में प्रमुख योगदान देने सफाई मित्रों की सुरक्षा और गरिमा सुनिश्चित हो सके। भारत सरकार द्वारा संचालित योजना नेशनल एक्शन फॉर मैकेनाइज्ड सैनिटेशन इकोसिस्टम नमस्ते योजना के अंतर्गत कार्यवाही प्रारंभ करने के संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मध्य प्रदेश से प्राप्त आदेश के परिपालन में नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत सीवर और सेप्टिक टैंकों की सफाई में संलग्न सफाई मित्रों की प्रोफाइलिंग करने हेतु तीन दिवसीय प्रोफाइलिंग कैंप का आयोजन समस्त 6 झोन कार्यालय में किया गया, उक्त कैंप में सीवर सफाई मित्रो की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक जानकारी प्राप्त कर सर्वेयरो द्वारा नमस्ते एप पर फीड की गयी।