top header advertisement
Home - उज्जैन << महापौर द्वारा प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया

महापौर द्वारा प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया


उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण एवं रामलला के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के लिए पत्र लिखते हुए आभार व्यक्त किया है।
 महापौर ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि देशवासियों का यह परम सौभाग्य है कि हम अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के साक्षी बने। पतित पावनी सरयू तट पर श्री अयोध्या में रामलला के विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा के साथ जन-जन में अपूर्व उत्साह का संचार हुआ जो कि समस्त सनातनियों में अविस्मरणीय रहेगा। समूचे देशवासियों का उत्साह देखते ही बनता था। समूचे देश की तरह उज्जैन में भी रामलला के विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त में उत्सव मनाया गया। लोगों द्वारा अपने-अपने घरों में भगवा ध्वज पताकाएँ लगाई गईं, व्यवसायियों द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठानों में विशेष साज-सज्जा की गई। रहवासियों द्वारा अपने-अपने घरों में सायंकाल दीप प्रज्वलित किये गये जिसे देखकर दीपावली के त्यौहार की अनुभूति हो रही थी। प्राण-प्रतिष्ठा के शुभमूहूर्त दोपहर 12.29 बजे विभिन्न क्षेत्रों में आतिशबाजी की गईं लोगों द्वारा भगवान श्री राम का पूजन-अर्चन एवं आरती की गई।
  उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा भी इस अवसर पर कार्यालय भवनों पर विशेष विद्युत साज-सज्जा की गई। सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान ‘‘स्वच्छता तीर्थ’’ का आयोजन किया गया, ऐसी सुखद अनुभूति पहले कभी भी नहीं हुई तथा समुचे देश में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ, यह सब आपकी दूरदृष्टि, दृढ़संकल्प के कारण ही संभव हो सका। आपका हृदय से आभार, अभिनन्दन एवं धन्यवाद।

Leave a reply