क्षतिग्रस्त हुई मुख्य पाइप लाइन को करीब 120 मीटर से बायपास कर दिया गया है, पाइप लाइन को सेट होने में समय लगेंगा
उज्जैन- क्षतिग्रस्त हुई मुख्य पाइपलाइन को करीब 120 मीटर से बायपास कर दिया गया है। सालों पुरानी लाइन को सेट होने में समय लगेंगा। इसलिए आज पाइप लाइन की टेस्टिंग की जाएगी। पूरे प्रेशर से सप्लाई में एक-दो दिन और लगने की संभावना हैं।