53वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब तीन दिवसीय प्रवास पर गुरुवार देर शाम उज्जैन पहुंचेंगे
बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब तीन दिवसीय प्रवास पर गुरुवार देर शाम उज्जैन पहुंचेंगे। 40वें धर्मगुरु सैयदना हैबतुल्लाह मोअय्यद फिद्दीन के 251वें उर्स के मौके पर शहर आ रहे धर्मगुरु मजार-ए-नजमी में रहेंगे। तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा खाराकुआं स्थित हसनजी बादशाह की दरगाह पर जियारत के लिए भी जाएंगे।
बताया जाता है सैयदना साहब गुरुवार शाम सूरत से चार्टर्ड प्लेन से इंदौर पहुंचेंगे। देर शाम इंदौर से सड़क मार्ग द्वारा उज्जैन आएंगे। उनके साथ परिवार के 15 से 20 सदस्य भी उज्जैन आ रहे हैं। सैयदना साहब के ठहरने के लिए मजार-ए-नजमी परिसर में विशेष इंतजाम किए गए हैं। छह मंजिला भवन में तल मंजिल पर कार्यालय रहेगा। धर्मगुरु व उनके परिवार के लिए भोजन आदि का भी विशेष प्रबंध किया जा रहा है। इसके लिए हाइजीन किचन का निर्माण किया गया है।