top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में संघ की टोली बैठक, हर बस्ती में शाखा लगाने का लक्ष्य

उज्जैन में संघ की टोली बैठक, हर बस्ती में शाखा लगाने का लक्ष्य


उज्जैन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की केंद्रीय टोली बैठक बुधवार को स्थानीय विद्या भारती, मालवा के भवन में हुई। कड़ी सुरक्षा के बीच हुई बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित अखिल भारतीय स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान संघ के कार्यों के दृढ़ीकरण को लेकर मैराथन मंथन हुआ। हर बस्ती में चारों प्रकार की शाखाएं नियमित रूप से लगाने के लक्ष्य पर और तेजी से आगे बढ़ने की चर्चा हुई। बैठक में स्थानीय पदाधिकारी शामिल नहीं थे।

बैठक में शामिल होने के लिए मोहन भागवत मंगलवार रात उज्जैन पहुंचे थे। सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह सरकार्यवाह अरुण कुमार, सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य, सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, सह सरकार्यवाह रामदत्त चक्रधर, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व सर कार्यवाह भैयाजी जोशी, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व सह सर कार्यवाह सुरेश सोनी भी बैठक में शामिल होने उज्जैन आए। क्षेत्रीय प्रचारक दीपक विस्पुते भी एक सत्र में शामिल हुए।


उज्जैन में बैठक में मूल रूप से संघ के कार्यों को आगे बढ़ने तथा और अच्छा कार्य करने की नीति पर चलने को लेकर लंबी चर्चा चली। शाखाओं की संख्या में बढ़ोतरी, इनके सुसंचालन को लेकर भी मंथन हुआ। चार प्रकार की शाखाएं (बालक, विद्यार्थी, तरुण और प्रौढ़ वर्ग के लिए) हर चिह्नित बस्ती में संचालित करने के लक्ष्य पर भी बात हुई। पूर्व में निर्धारित लक्ष्य और उनकी स्थिति पर भी मंथन चला। बैठक गुरुवार को भी जारी रहेगी। संघ प्रमुख मोहन भागवत बैठक में शामिल होंगे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, किसी को प्रवेश नहीं
संघ की टोली बैठक में बहुत कम लोगों को प्रवेश दिया गया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। मोबाइल भी बाहर रखवाए गए। स्थानीय स्तर के कुछ ही पदाधिकारियों को व्यवस्था के लिहाज से बुलाया गया था।

चुनाव नजदीक, इसलिए कई तरह की चर्चाएं
संघ की टोली बैठक समय-समय पर होती रही है। यह देशभर में की जाती है। इस बार उज्जैन में हुई। बैठक को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं चलीं। लोकसभा चुनाव नजदीक होने के कारण कई तरह के कयास लगाए गए।

Leave a reply