सात देशों के सुरक्षा अधिकारियों ने समझी महाकाल मंदिर की भीड़ नियंत्रण व्यवस्था
उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में बुधवार को सात देशों के सुरक्षा अधिकारियों ने मंदिर की व्यवस्था व भीड़ प्रबंधन को समझा। अफसरों ने कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मंदिर के चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही निगरानी की जानकारी ली।
साथ ही आपात स्थिति में भीड़ नियंत्रण को लेकर किए जाने वाले उपायों के बारे में समझा। दल में ब्राजील, श्रीलंका, भूटान, म्यामांर और मंगोलिया से आए प्रतिनिधि शामिल थे।
राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय एवं रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली के प्रतिनिधियों का दल राष्ट्रीय रक्षा एवं सामरिक अध्ययन हेतु मध्य प्रदेश के प्रवास पर है। इसमें विदेशी प्रतिनिधि भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
मंगोलिया से कर्नल दागवदोर्ज इंखास्टौग, ब्राजील से कैप्टन लुइस रिकार्डो, भूटान से कर्नल यूगैन फिनस्टो, म्यामांर से कर्नल लय जै ओ, और श्रीलंका से निमल रानासिंघे दल में शामिल थे। एसडीएम धीरज पाराशर ने बताया विदेशी अधिकारियों ने महाकाल मंदिर के कंट्रोल रूम में बैठकर सुरक्षा संबंधी संपूर्ण जानकारी ली।