बढ़ती महंगाई के कारण पशुचारा, खली, सुदाना महंगा होने के कारण किसानों के सामने पशु पालन घाटे का सौदा
पिछले कुछ महीनों में उज्जैन दुग्ध संघ ने पशुपालकों को दिए जाने वाले दूध के दाम नहीं बढ़ाए हैं। बढ़ती महंगाई के कारण पशुचारा, खली, सुदाना महंगा होने के कारण किसानों के सामने पशु पालन घाटे का सौदा साबित हो रहा है। किसानों ने बताया इस समय एक ट्रॉली भूसा दो हजार रुपए में मिलता है। खली की बोरी पहले 1900 रुपए में मिलती थी, वह अब 2380 रुपए में मिल रही है। सुदाना की बोरी पहले 1100 रुपए में मिलती थी, वह अब 1180 रुपए में मिल रही है। पशु पालकों ने दूध के दाम बढ़ाने की मांग की है।