top header advertisement
Home - उज्जैन << गेहूं कटाई शुरू, किसानों ने कहा- पैदावार कम हुई

गेहूं कटाई शुरू, किसानों ने कहा- पैदावार कम हुई


रबी फसल में जिन्होंने नवंबर में गेहूं की बोवनी कर दी थी उनकी फसल पक कर तैयार हो चुकी है। जिन किसानों की फसल पक कर तैयार हो चुकी वे हार्वेस्टर से अपनी फसल कटवाने में लगे हैं। शेष गेहूं में तीसरा पानी चल रहा है। क्षेत्र के किसानों ने बताया मौसम के कारण खरीफ की फसल सोयाबीन में नुकसान हुआ था। गेहूं की फसल में भी इस बार पैदावार कम हुई है।

औसत से कम पैदावार के कारण किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है। किसानों के मुताबिक दिसंबर माह में हुई बारिश और लगातार कोहरा छाए रहने से फसलों को धूप नहीं मिली, जिससे गेहूं का दाना पतला रह गया। वहीं पानी लगने से दाना कला भी पड़ गया। यही वजह है कि पैदावार में काफी कमी आई है। दाना पतला होने के कारण गेहूं के दाम भी कम मिलेंगे।

Leave a reply