मंच पर पहुंचते ही सीएम मोहन यादव ने सोफे हटवाए
उज्जैन-आलोट लोकसभा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुधवार शाम को भाजपा लोकशक्ति कार्यालय पर किया। इससे पहले वे शादी समारोह में भाग लेने के लिए नागदा पहुंचे थे। यहाँ से शाम करीब 6:20 मिनट पर उज्जैन आने के बाद एक प्राइवेट अस्पताल में कैंसर यूनिट का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे।
सीएम मोहन यादव हरदा में घायलों से मिलने के बाद नागदा और फिर उज्जैन आए। सीएम ने फ्रीगंज स्थित लोकशक्ति भवन में उज्जैन-आलोट लोकसभा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद अनिल फिरोजिया,पूर्व मंत्री पारस जैन, जगदीश अग्रवाल,लोकसभा प्रभारी सुदर्शन गुप्ता, लोकसभा सह संयोजक ओम जैन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय बीजेपी नेता कार्यक्रम में शामिल हुए। मंच पर पहुंचते ही सीएम मोहन यादव ने उनके लिए लगे सोफे हटवाकर कुर्सी लगवाई।
इसके बाद सीएम ने सबसे पहले कार्यक्रम में देरी से पहुँचने पर माफ़ी मांगी। उन्होंने कहा हरदा के लिए दर्द, घटना घटती है तो परमात्मा हमारी परीक्षा लेता है ,जो कर सकते थे सब किया है। भोपाल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया,उज्जैन भोपाल इंदौर होशंगबाद से 50 एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के इंतजाम किये।