top header advertisement
Home - उज्जैन << कवि सम्मेलन में शृंगार रस की रचनाओं से श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा

कवि सम्मेलन में शृंगार रस की रचनाओं से श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा


नगर पालिका परिषद द्वारा राष्ट्रीय कवि पं. रामचंद्र द्विवेदी की जयंती गौरव दिवस के रूप में मनाई। गांधी चौक में ’एक शाम कवि प्रदीप के नाम’ अभा कवि सम्मेलन में कवियों ने देर रात श्रोताओं को बांधे रखा। मुख्य अतिथि विधायक जितेंद्रसिंह पंड्या थे। अध्यक्षता नपा अध्यक्ष अभय टोंग्या ने की। विशेष अतिथि बहादुरसिंह बोरमुंडला जिलाध्यक्ष भाजपा ग्रामीण, श्याम शर्मा नगर अध्यक्ष भाजपा, नपा उपाध्यक्ष अनिता वर्मा थीं। देर रात तक चले कवि सम्मेलन में हास्य कवि जानी बैरागी राजोद ने हास्य रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाया। गीतकार डॉ. कुंवर जावेद कोटा ने अपने गीतों से लोगों की दाद बटोरी। वीररस के कवि मुकेश मोलवा इन्दौर व सुमित मिश्रा ओरछा ने रचना पाठ किया।

Leave a reply