top header advertisement
Home - उज्जैन << कैंसर रेडियोथैरेपी उपचार के लिए भारत की पहली विश्व स्तरीय वेरियन टूबीम लीनियर एक्सेलरेटर V3.0 हाइपरआर्क रेडियोथेरेपी यूनिट का लोकार्पण

कैंसर रेडियोथैरेपी उपचार के लिए भारत की पहली विश्व स्तरीय वेरियन टूबीम लीनियर एक्सेलरेटर V3.0 हाइपरआर्क रेडियोथेरेपी यूनिट का लोकार्पण


कैंसर के इलाज के लिए  उज्जैन में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज  उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध है। उज्जैन कैंसर सेंटर में  कैंसर रेडियोथैरेपी उपचार के लिए भारत  की पहली विश्व स्तरीय वेरियन टूबीम लीनियर एक्सेलरेटर V3.0 हाइपरआर्क रेडियोथेरेपी यूनिट का लोकार्पण फ़ीता काटकर  किया गया समारोह में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  अध्यक्षता पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया  विशेष अतिथि टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के पूर्व निदेशक डॉ. अनिल डिक्रूज, उज्जैन उतर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा , महापौर मुकेश टटवाल  संस्था अध्य्क्ष डॉ सुधीर गवारिकर सचिव डॉ वीके महाडिक , डॉ कल्पना महाडिक एवं डॉ श्याम श्रीवास्तव एवं डॉक्टर दिनेश पेंढ़ारकर के नेतृत्व में सुपर स्पेशलिटी डॉक्टर की टीम एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही । आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, उज्जैन द्वारा सीआर गार्डी हॉस्पिटल और आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के कैंसर केयर सेंटर विंग की स्थापना करने के लिए निर्धारित पहल को उज्जैन के चिकित्सकों ने व्यापक रूप से सराहा है। संस्थान का इस प्रयास में नई मेडिकल टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने और इससे उज्जैन में सामुदायिक स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

Leave a reply