वरिष्ठ अधिकारियों ने 10 मप्र बटालियन का निरीक्षण किया
उज्जैन 07 फरवरी। 10वी मप्र बटालियन एनसीसी उज्जैन का गत दिवस 6 फरवरी को भोपाल
एनसीसी निदेशालय के मेजर जनरल अजय कुमार महाजन, एडीजी एवं एनसीसी ग्रुप मुख्यालय इन्दौर के
ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सौरभ जैन द्वारा निरीक्षण किया गया। बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल
ज्ञानप्रकाश चौधरी, सेना मेडल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की आगवानी की गई और कैडेटों द्वारा उन्हें गार्ड
ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात एडीजी द्वारा बटालियन का भ्रमण कर सुबेदार मेजर नेतरसिंह,
कैप्टन कान्या मेढ़ा, कैप्टन सरोज रत्नाकर, ले.प्रमित बदेका, संजय गाडगे, सीटीओ सौरभ मिश्रा तथा अन्य
उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया गया।
10वी मप्र बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी श्री ज्ञानप्रकाश चौधरी ने वरिष्ठ अधिकारियों
को ब्रीफिंग दी गई। उनके द्वारा एनसीसी गतिविधियों को किस प्रकार संचालित किया जाये। इस बाबत
मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड नईदिल्ली में 17 एनसीसी डायरेक्टोरेट में से
मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ को छटा स्थान प्राप्त हुआ, जो कि एक उपलब्धी है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश
बटालियन के एनसीसी केडेट एसयुओ अधिश शर्मा एवं युओ हितेन्द्र सिंह परिहार ने गणतंत्र दिवस परेड में
शामिल होकर प्रदेश और युनिट का प्रतिनिधित्व करते हुए गौरवान्वित किया। एडीजी द्वारा बटालियन के
होनहार छात्र सैनिकों को सम्मानित किया गया।