top header advertisement
Home - उज्जैन << क्षतिग्रस्त हुई गंभीर की लाइन का संधारण कार्य पूर्ण करते हुए आज टेस्टिंग का कार्य किया जाएगा महापौर द्वारा किया गया स्थल निरीक्षण

क्षतिग्रस्त हुई गंभीर की लाइन का संधारण कार्य पूर्ण करते हुए आज टेस्टिंग का कार्य किया जाएगा महापौर द्वारा किया गया स्थल निरीक्षण


उज्जैन: गत दिवस भूखी माता क्षेत्र में गंभीर डेम की 800 एमएम व्यास वाली पेयजल रो वॉटर लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण शहर में जल सप्लाई बाधित हुई है, पीएचई विभाग एवं जल संसाधन विभाग द्वारा पाईप लाईन का सुधार काय सतत् रूप से जारी है। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा मंगलवार को निरीक्षण किया जाकर पीएचई के अधिकारियों से सुधार कार्य की जानकारी प्राप्त की गई।
 निरीक्षण के दौरान पीएचई विभाग के अधिकारियों द्वारा महापौर श्री मुकेश टटवाल को बताया गया कि संधारण कार्य के अंतर्गत 100 मीटर की नई लाइन डाली जाने का कार्य किया गया है मंगलवार रात्रि तक संपूर्ण लाइन डाले जाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा इसी के साथ बुधवार को गंभीर से उक्त लाइन में पानी छोड़ते हुए टेस्टिंग का कार्य किया जाएगा जिससे पता लगाया जा सके कि कहीं लीकेज की समस्या तो नहीं है इसके पश्चात शहर में निर्बाध रूप से जल सप्लाई किए जाने का कार्य भी किया जा सकेगा।
   निरीक्षण के दौरान झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाहा, श्री संग्राम सिंह भाटिया, पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एन. के. भास्कर, श्री मनोज खरात, श्री राजीव शुक्ला उपस्थित रहे।

Leave a reply