top header advertisement
Home - उज्जैन << माघ कृष्ण चतुर्दशी पर 8 फरवरी को ब्राह्मी (जड़ी बूटी) का सेवन विशेष मुहूर्त में करवाया जायेंगा

माघ कृष्ण चतुर्दशी पर 8 फरवरी को ब्राह्मी (जड़ी बूटी) का सेवन विशेष मुहूर्त में करवाया जायेंगा


उज्जैन- माघ कृष्ण चतुर्दशी पर 8 फरवरी को ब्राह्मी (जड़ी बूटी) का सेवन विशेष मुहूर्त में करवाया जायेंगा। माघ कृष्ण चतुर्दशी पर 8 फरवरी को ब्राह्मी (जड़ी बूटी) सेवन का विशेष मुहूर्त होता है। गायत्री शक्तिपीठ में गुरुवार दोपहर 2ः30 से 5 बजे तक ब्राह्मी (जड़ी बूटी) का सेवन कराया जाएगा। ब्राह्मी मस्तिष्क संबंधित औषधि है। इसका उपयोग बुद्धि बढ़ाने के साथ कई रोगों मिर्गी, लकवा में भी उपयोगी है। मंगलवार को गायत्री परिवार के सदस्यों ने ब्राह्मी प्राप्ती वाले स्थान खोजकर,उसे अपने सभी गुण धर्म की परिपूर्णता सहित औषधीय प्रयोग के लिए मंत्रोच्चार के साथ पूजन के बाद लेकर आए। 8 फरवरी माघ कृष्ण चतुर्दशी पर ब्राह्मी (जड़ी बूटी) का सेवन विशेष मुहूर्त में करवाया जायेंगा।

Leave a reply