top header advertisement
Home - उज्जैन << सेवानिवृत्त बैंककर्मी का मकान छह महीने से सूना था, चोर घुसे

सेवानिवृत्त बैंककर्मी का मकान छह महीने से सूना था, चोर घुसे


हाटकेश्वर डिजायर कॉलोनी में एक साथ चार मकानों में वारदात के बाद अब विद्यानगर में सेवानिवृत्त बैंककर्मी के मकान को चोरों ने निशाना बनाया। ताला तोड़कर बदमाश यहां से नकदी, जेवर व टीवी समेत अन्य सामान ले गए।

माधवनगर पुलिस घटना की सूचना पर मंगलवार को मौके पर पहुंची व​ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलवाया। जहां से बदमाशों के फिंगर ​प्रिंट लिए गए है। पुलिस ने बताया राष्ट्रीयकृत बैंक से सेवानिवृत्त अनिल दुबे का उक्त मकान है और वे करीब छह माह से बैंगलोर में बेटे के पास रह रहे थे। मकान तभी सूना पड़ा था। इस बीच उनके इंदौर निवासी भाई सुनील व सतीश दुबे उज्जैन आए तब चोरी का पता चला। मामले में जांच की जा रही है व कैमरे भी चेक करा रहे है।

Leave a reply