दो थानों की पुलिस ने तीन वाहन चोर पकड़े
महाकाल व खाराकुआं थाना पुलिस ने तीन वाहन चोर पकड़े है। खाराकुआं क्षेत्र से संदेह के चलते आशीष पिता राकेश गोयल इंदौर व हर्ष पिता निर्मल निवासी इंदौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने डाबरी पीठा एरिया से 17 जनवरी को अर्पित ठाकुर की बाइक चुराना स्वीकारा। वहीं महाकाल थाना पुलिस ने शंकर पिता कनीराम को वाहन चोरी में गिरफ्तार किया।