46 की उम्र में भी कबड्डी में अपना हुनर दिखाएंगे उज्जैन के खिलाड़ी
5वीं मास्टर गेम्स का नेशनल गोवा में 8 से 13 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसमें 20 अलग अलग खेल शामिल हैं, जिसमें उज्जैन के खिलाड़ी भी सहभागिता करेंगे। ट्रेसर मास्टर, मास्टर गेम्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश श्रवण यादव ने बताया कि कबड्डी टीम में रजनी नरवरिया 46 की उम्र में एमपी की कैप्टन बनकर अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। टीम में एमपी से अलग-अलग जिले से महिलाएं शामिल होने जा रही हैं।
नरवरिया लोधी समाज की राष्ट्रीय महिला महामंत्री और उज्जैन लोधी समाज की अध्यक्ष हैं। पारंपरिक लाठी एसो. की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष हैं। बच्चों को सेल्फ डिफेंस की तैयारी करवाती हैं। पारंपरिक लाठी, तलवारबाजी भी सीखाती हैं। टीम में शामिल मीरा आहूजा बैंक ऑफ बड़ोदा में कैशियर है। टीम में दयाल सिंह बिष्ट रेलवे में ट्रेन मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। महू के 800 मीटर रनिंग और हैंड बॉल के खिलाड़ी हैं। प्रांजल मांदलिया बैंक ऑफ बड़ोदा में लिपिक हैं। इनके कोच जर्नल सेक्रेट्री मास्टर गेम्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश व अध्यक्ष सुपर मास्टर गेम्स इंडिया अमानत खान हैं।