top header advertisement
Home - उज्जैन << 74 गांवों को कीचड़मुक्त, गंदगीमुक्त, कचरामुक्त कर ओडीएफ मॉडल बनाया जाएगा

74 गांवों को कीचड़मुक्त, गंदगीमुक्त, कचरामुक्त कर ओडीएफ मॉडल बनाया जाएगा


74 गांवों को कीचड़मुक्त, गंदगीमुक्त, कचरामुक्त कर ओडीएफ मॉडल बनाया जाएगा, जिसके लिए नदी के किनारे जिले की उज्जैन, घट्टिया व महिदपुर जनपद पंचायतों के गांवों में दल गठित कर शिप्रा नदी को स्वच्छ बनाने का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की मंगलवार को बैठक लेकर विकास कार्यों की तहसीलवार समीक्षा की।

इसमें उन्होंने जिला पंचायत में संचालित योजना, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, योजना एवं सांख्यिकी, आदिम जाति, रेशम, खादी एवं हस्तशिल्प तथा हाथकरघा विभाग के निर्माण कार्यों और संचालित योजनाओं की समीक्षा कर विभागों को निर्देश दिए कि मनरेगा के पुराने कामों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाएं। वर्ष 2019-20 के स्वीकृत पंचायत भवनों के निर्माण कार्यों को पूर्ण कराया जाएं। स्वच्छ भारत अभियान अन्तर्गत ओडीएफ ग्राम बनाने के लिए उन्हें मॉडल श्रेणी में लाया जाएगा, जिसमें शिप्रा शुद्धिकरण की योजना अंतर्गत कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में शिप्रा नदी के किनारे के गांवों को कीचड़मुक्त, गन्दगीमुक्त, कचरामुक्त, ओडीएफ मॉडल के लिए जिला पंचायत स्तर पर दल गठित कर उनकी मॉनीटरिंग की जाए।

Leave a reply