विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर आयोजित
विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत योजनाओं से नागरिकों को अवगत कराने एवं लाभार्थियों से संवाद करने के उद्देश्य से जोन कार्यालय में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। मंगलवार को जोन एक एवं दो शिविर आयोजित हुए। जोन एक में निगम अध्यक्ष कलावती यादव के आतिथ्य में शिविर आयोजित हुआ। शिविर में पुलिस विभाग से सीएसपी दीपिका शिंदे द्वारा महिलाओं को महिला सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
इसी प्रकार जोन 2 में शिविर आयोजित हुआ। शिविर में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी से नागरिकों को अवगत कराया गया एवं लाभांवित हितग्राहियों से संवाद किया गया। साथ ही शिविर में आने वाले नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। शिविर में पार्षद गब्बर भाटी, झोनल अधिकारी मनोज राजवानी, राजकुमार राठौर सहित निगम अधिकारी, कर्मचारी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।