जीवन खेड़ी से त्रिवेणी शनि मंदिर तक दोनों ओर घाटों का निर्माण करवाएं
जीवन खेड़ी ब्रिज से लेकर त्रिवेणी शनि मंदिर तक शिप्रा नदी के दोनों ओर घाटों का निर्माण करवाया जाना चाहिए। इससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा हो सकेगी। समाजसेवी डॉ. कैलाशचंद्र नागवंशी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अनुरोध किया है कि वे इस संबंध में पहल करते हुए निर्माण कार्य करवाने की स्वीकृति प्रदान करें।
डॉक्टर नागवंशी ने बताया कि शिप्रा नदी के दोनों क्षेत्र में घाटों का निर्माण होने से शनिचरी अमावस्या पर आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा सिंहस्थ के दौरान इस क्षेत्र में वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। घाटों का निर्माण होने से न केवल नदी किनारे सौंदर्यीकरण में वृद्धि होगी बल्कि पौधे लगाए जाने से हरियाली बढ़ेगी।