top header advertisement
Home - उज्जैन << मेजर जनरल और एडीजी ने किया 10 मप्र बटालियन का निरीक्षण

मेजर जनरल और एडीजी ने किया 10 मप्र बटालियन का निरीक्षण


10 मप्र बटालियन एनसीसी में मंगलवार को एनसीसी निदेशालय, भोपाल के मेजर जनरल अजय कुमार महाजन, एडीजी और एनसीसी ग्रुप मुख्यालय इंदौर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सौरभ जैन ने निरीक्षण किया। बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल ज्ञान प्रकाश चौधरी, सेना मेडल ने एडीजी की अगवानी की। कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

एडीजी ने बटालियन का भ्रमण कर सूबेदार मेजर नेतर सिंह, कैप्टन कनिया मेडा, कैप्टन सरोज रत्नाकर, प्रमित बदेका, संजय गाडगे, सीटीओ सौरभ मिश्रा आैर अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद कमान अधिकारी कर्नल ज्ञान प्रकाश चौधरी, एसएम ने एडीजी को ब्रिफिंग दी। उन्होंने एनसीसी गतिविधियों को किस प्रकार संचालित किया जाए इस संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया। इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड, नई दिल्ली में 17 एनसीसी डायरेक्टोरेट में से मप्र और छत्तीसगढ को छठा स्थान प्राप्त हुआ जो कि एक उपलब्ध है।

इसी कम मे 10 मप्र बटालियन के एनसीसी कैडेट एसयूओ अधीश शर्मा एवं यूओ हितेंद्र सिंह परिहार ने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर प्रदेश और यूनिट का प्रतिनिधित्व करते हुए गौरवांवित किया। एडीजी ने बटालियन के होनहार छात्र सैनिकों को सम्मानित किया।

Leave a reply