पंचक्रोशी का कनेक्टिव रोड 6.84 करोड़ से बनेगा, तीन गांव सीधे जुड़ेंगे
पंचक्रोशी यात्रा का कनेक्टिव रोड बनाया जाएगा, जिससे ब्रजराजखेड़ी व गोंदिया सहित तीन गांव जुड़ सकेंगे। यह सड़क गांवों में सीमेंट-कांक्रीट की होगी तथा बाकी का हिस्सा डामर से बनाया जाएगा, जो कि करीब 6.28 किमी लंबी होगी। सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों का तो आवागमन आसान होगा ही हर साल निकलने वाली पंचक्रोशी यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी। सड़क की शासन स्तर पर मंजूरी होने पर पीडब्ल्यूडी लोक निर्माण विभाग ने इसका टेंडर भी जारी कर दिया है।
सड़क का निर्माण करीब 6.28 किमी में किया जाएगा, जिस पर करीब 6.84 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इंटरमीडिएट लेन के तहत 3.75 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होगा। इंदौर रोड पर ब्रजराजखेड़ी, गोिंदंया व लिम्बा पिपलिया की कनेक्टिविटी के लिए यह सड़क बनाई जाएगी, जिसमें पोल शिफ्टिंग का कार्य भी होगा। वर्तमान में दो गांवों के बीच का रास्ता दल-दल भरा है और बीच में खाई नुमा रास्ता है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जिले में 15 से 20 सड़कों का निर्माण होगा, जिनमें से अधिकांश पुरानी सड़कें हैं और मुख्य मार्गों को कनेक्ट करती है। इनके मजबूती करण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए एसएफसी की बैठक हो चुकी है। बारिश और ट्रैफिक लोड के कारण सड़कें खराब हुई है, जिनके मजबूती करण का कार्य होगा। पीडब्ल्यूडी के अफसरों का कहना है कि सड़कों के मजबूती करण के आदेश मिलने पर टेंडर जारी कर दिए जाएंगे।