सांसद फिरोजिया ने उज्जैन- झालावाड़ रेल लाइन शीघ्र शुरू करने की मांग की
फिरोजिया ने उज्जैन में श्री महाकाल महालोक के निर्माण के बाद से पर्यटन में अभूतपूर्व वृद्धि के मद्देनजर रेलमंत्री से उज्जैन-झालावाड़ रेल लाइन अतिशीघ्र प्रारंभ करने, 20957/58 इंदौर-नई दिल्ली वाया फतेहाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का खाचरौद पर स्टॉपेज करने, उज्जैन से नई दिल्ली व मुंबई के लिए दो नई वंदे भारत ट्रेनें प्रारंभ करने, 20957/58 इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को सप्ताह के शेष 4 दिन उज्जैन से होकर चलाने, कोटा-हिसार ट्रेन का उज्जैन-इंदौर तक विस्तार करने, उज्जैन, नागदा, खाचरौद, रतलाम होकर चित्तौड़ तक 2019 से प्रस्तावित एक मेमू ट्रेन (जिसका प्रस्ताव लंबे समय से लंबित है व अनेक अवसरों पर इसे चलाने के लिए निरंतर आग्रह रेलमंत्री से किया जा रहा है) को स्वीकृति देकर प्रारंभ करने, कोटा-नागदा मेमू ट्रेन को कोविड से पूर्ववत स्थिति में रतलाम तक चलाने, इंदौर, उज्जैन वाया फतेहाबाद के मध्य चल रही ट्रेनों के फेरे 2 से बढ़ाकर 4 करने, अजमेर-रामेश्वर हमसफर एक्सप्रेस को देवास से वाया उज्जैन होकर चलाने, इंदौर से अमृतसर के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली एक्सप्रेस को सप्ताह में एक दिन वाया उज्जैन होकर चलाने, 19711/12 भोपाल-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का तराना रोड पर स्टॉपेज करने, 12227/28 इंदौर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस का दोनों दिशा में बोरीवली स्टेशन पर स्टॉपेज करने एवं अजमेर-रामेश्वरम् हमसफर एक्सप्रेस व हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस के बड़नगर पर स्टॉपेज करने की संसदीय-क्षेत्र के नागरिकों की मांगों को रेलमंत्री के समक्ष रखकर इन सभी वर्तमान में लंबित समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया। रेल मंत्री ने सांसद द्वारा रखी मांगों पर शीघ्र से शीघ्र उचित कार्रवाई कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।