top header advertisement
Home - उज्जैन << RSS के प्रकट कार्यक्रम में 200 छात्रों ने किया योग

RSS के प्रकट कार्यक्रम में 200 छात्रों ने किया योग


शास्त्री नगर में आयोजित हुए महाविद्यालीन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्य वक्ता के रूप में राम दत्त चक्रधर सह सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,डॉ. नितिन राणे शामिल हुए। स्वयं सेवकों का प्रकट कार्यक्रम चार बजे शुरू हुआ जिसके बाद विभाग के महाविद्यालयीन करीब 200 छात्रों ने कौशल शारीरिक क्षमता, योग, आसन और सामुहिक समता का प्रदर्शन किया।आरएसएस की ड्रेस में स्वयं सेवकों ने अतिथियों के आगमन पर धुन बजाकर अभिवादन किया। उज्जैन विभाग के महाविद्यालीन के विद्यार्थियों ने चार आसन ताड़ासन,अर्धकटी चक्रासन,वीर भद्रासन,त्रिकोणसन किया जिसके बाद योग हनुमान योग,प्रणाम योग,चुटकी ताली योग,नमस्कार योग किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में आम लोग भी स्वयं सेवकों के कदम ताल को देखने के लिए शास्त्री नगर मैदान में पहुंचे थे। इस मौके पर राम दत्त चक्रधर सह सरकार्यवाह ने कहा कि राम मंदिर से पूरी दुनिया में एक आध्यात्मिक संचार हुआ, भारत सम्पूर्ण दुनिया का विचार करता है ,2014 में यमन में ग्रहण युद्ध शुरू हुआ, हजारो भारतीयों को भारत ने निकला ऐसे समय भारत ने जोखिम उठाकर दुनिया के 960 लोगो को बाहर निकला, 1925 में आरएसएस शुरू हुआ आज 2024 में लाखों स्वयं सेवक इससे जुड़े है।

Leave a reply