वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रतलाम का उज्जैन आगमन
वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अभिनव जेफ का पदभार ग्रहण करने के बाद प्रथम बार उज्जैन आगमन हुआ। निरीक्षण और महाकाल दर्शन के बाद ऑल इंडिया गार्ड्स (ट्रेन मैनेजर) काउंसिल, शाखा की ओर से उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रतलाम के साथ वेद दुबे मंडल मूवमेंट इंस्पेक्टर रतलाम, संजय कुमार झा यातायात निरिक्षक, संजय सक्सेना स्टेशन प्रबंधक, सुनील कुमार मुख्य लॉबी पर्यवेक्षक मौजूद थे।
एमसी जाखड़ जोनल अध्यक्ष एआईजीसी, एनके जांगिड़ उज्जैन शाखा अध्यक्ष एआईजीसी, प्रशांत पाठक सह सचिव एआईजीसी ने वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, रतलाम को जानकारी दी। इस अवसर पर उज्जैन मुख्यालय के ट्रेन मैनेजर सुरजीत सिंह, एसके स्वामी, राम विनय कुमार, धर्मराज भामोरिया, पवन चौहन, एमएस सिसौदिया, विक्रम विशाल आदि मौजूद थे।