top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन ने सात सूत्री मांगों को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया

प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन ने सात सूत्री मांगों को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया


प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन ने सात सूत्री मांगों को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने रैली भी निकाली। मीडिया प्रभारी डॉ. स्वामीनाथ पांड्ेय ने बताया कि रैली के रूप में कलेक्टोरेट पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम कलेक्टर के प्रतिनिधि तहसीलदार दरियावसिंह को ज्ञापन दिया।

जारी रहेगा आंदोलन

एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी के अनुसार मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया है। इसका क्रम जारी रहेगा। जब तक मांगें पूरी नहीं की जाती तब तक आंदोलन करेंगे। पेंशनर्स अपने हक के लिए फिर से सड़क पर उतरेंगे। जरूरत पड़ने पर भोपाल में भी प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a reply