top header advertisement
Home - उज्जैन << कान्ह की लाइन के लीकेज से हुए बड़े गड्ढे से क्षतिग्रस्त हुई मुख्य पाइप लाइन को लगभग 100 मीटर बायपास कर दिया गया

कान्ह की लाइन के लीकेज से हुए बड़े गड्ढे से क्षतिग्रस्त हुई मुख्य पाइप लाइन को लगभग 100 मीटर बायपास कर दिया गया


भूखी माता क्षेत्र में कान्ह की लाइन के लीकेज से हुए बड़े गड्ढे से क्षतिग्रस्त हुई मुख्य पाइप लाइन को लगभग 100 मीटर बायपास कर दिया गया है लेकिन सालों पुरानी लाइन को सेट होने में समय लग सकता है इसलिए आज टेस्टिंग की जाएगी। वहीं पूरे प्रेशर से सप्लाई में एक दो दिन लग सकते है। शहर में जल सप्लाई करने वाली पाइप लाइन जैसे तैसे दुरुस्त हो रही है। वहीं दूसरी समस्या खड़ी हो गई है।

कान्ह की लाइन को भी दुरुस्त किया जा रहा है। इसके चलते इस लाइन में सप्लाई रोकना पड़ी, जो प्रदूषित पानी शिप्रा को बायपास करते हुए कालियादेह महल के आगे शिप्रा में छोड़ा जाता है लेकिन प्रदूषित पानी की सप्लाई रोकने से त्रिवेणी घाट पर बनाए कच्चे डेम पर पानी का दबाव बढ़ने लगा। आनन-फानन में उसके कुछ हिस्से को तोड़ा गया, जिससे प्रदूषित पानी शिप्रा में मिलना शुरू हो गया है।

भूखी माता क्षेत्र में कान्ह की लाइन से हुए गड्ढे को भरने और लीकेज को दुरुस्त करने का काम भी तेज गति से किया जा रहा है। गड्ढे के बेस में कांक्रीट किया गया। उसे सेट होने में भी दो से तीन दिन लगेंगे। इसके बाद कान्ह का पानी इस लाइन में छोड़ा जा सकता है। मतलब, शिप्रा में प्रदूषित पानी को रोका जा सकता है। तब-तक तो शिप्रा में ही प्रदूषित पानी छोड़ना पड़ेगा।

पीएचई की लाइन को 100 मीटर बायपास कर दिया है। कल टेस्टिंग होगी। कम प्रेशर के साथ पानी छोड़ा जाएगा। सब ठीक रहा तो प्रेशर बढ़ाया जाएगा। नई परेशानी नहीं आई तो एक दो दिन में नियमित जल सप्लाई शुरू की जाएगी।

राजीव शुक्ला, सहायक यंत्री, पीएचई

Leave a reply