top header advertisement
Home - उज्जैन << राणौजी की छतरी ऐतिहासिक धरोहर है इसका आवश्यक संधारण एवं रखरखाव किया जाए: महापौर श्री मुकेश टटवाल

राणौजी की छतरी ऐतिहासिक धरोहर है इसका आवश्यक संधारण एवं रखरखाव किया जाए: महापौर श्री मुकेश टटवाल


उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा मंगलवार को क्षिप्रा नदी के तट पर स्थित राणौजी की छतरी का निरीक्षण करते हुए इसके रखरखाव से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई एवं निर्देशित किया कि यह ऐतिहासिक धरोहर है इसका आवश्यक संधारण के साथ ही रखरखाव किया जाए।
 महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा राणौजी के छत्री का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया एवं निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि छतरी पर जहां-जहां भी पत्थर क्षतिग्रस्त है उन्हे संधारण कार्य करवाया जा कर ठीक किया जाए साथ ही साफ-सफाई के साथ ही पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
 महापौर द्वारा छतरी पर रखरखाव का कार्य देखने वाले कर्मचारी से चर्चा की गई एवं निर्देशित किया कि छतरी पर यदि किसी अज्ञात व्यक्ति या असामाजिक तत्वों द्वारा संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है तो घाट पर उपस्थित ड्यूटी पर तैनात पुलिस विभाग या होमगार्ड के जवानों को सुचित करे।
    निरीक्षण के दौरान झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाहा, श्री संग्राम सिंह भाटिया उपस्थित रहे।

Leave a reply