कलेक्टर ने विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की
उज्जैन 06 फरवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के
द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। घट्टिया निवासी मांगीलाल ने
आवेदन दिया कि उन्होंने भवन निर्माण हेतु एक फायनेंस कंपनी से कुछ साल पहले ऋण प्राप्त किया था।
उनके द्वारा समय पर ऋण की किश्त जमा की गई थी, परन्तु कंपनी द्वारा लेनदेन के हिसाब में उनके
साथ धोखाधड़ी की गई। इस पर एलडीएम को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये।
खाचरौद निवासी कमलाबाई ने आवेदन दिया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती हैं
तथा उन्हें मकान हेतु खाचरौद में पट्टा दिलवाया जाये। इस पर एसडीएम खाचरौद को नियमानुसार
कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
उज्जैन निवासी भारती सुखनानी ने आवेदन दिया कि बहादुरगंज में स्थित शासकीय रास्ते पर कुछ
लोगों द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया है। साथ ही नाली से पानी की निकासी भी बन्द कर दी
गई है। इस पर आयुक्त नगर पालिक निगम को जांच कर तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
पंवासा निवासी कुंताबाई ने आवेदन दिया कि उनके पति की मृत्यु तीन वर्ष पहले हो चुकी थी। वे
पेशे से मजदूर थे तथा उनके परिवार में कमाने वाला और कोई नहीं है, जिस वजह से उन्हें जीवन यापन
में बहुत परेशानी आ रही है। अत: संबल योजना के अन्तर्गत उन्हें सहायता राशि दिलवाई जाये। इस पर
सहायक श्रमायुक्त को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
माकड़ोन निवासी प्रकाशचंद्र ने आवेदन दिया कि गांव परसूली में शासकीय जमीन पर भवन
निर्माण कर आवागमन का रास्ता बन्द कर दिया गया है, जिससे प्रार्थी को अपनी जमीन पर आवागमन में
कठिनाई हो रही है। इस वजह से उन्हें काफी नुकसान भी हो चुका है। इस पर तहसीलदार माकड़ोन को
मौके का निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम कल्याणपुरा तहसील बड़नगर निवासी सीताबाई ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित उनकी
कृषि भूमि के सर्वे नम्बर में त्रुटि हो गई है। अत: उसमें सुधार किया जाये। इस पर तहसीलदार बड़नगर
को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
उज्जैन निवासी रितेश चावला ने आवेदन दिया कि लालपुर स्थित शिवांश सिटी कॉलोनी के पास
गायत्री एनक्लेव के पहले शासकीय नाले और रेलवे की जमीन पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अवैध कब्जा
किया जा रहा है, जिससे सरकारी नाले से पानी की निकासी रूक गई है। इस वजह से आसपास के
रहवासियों को बहुत असुविधा हो रही है। साथ ही आने-जाने में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। इस पर
तहसीलदार कोठी महल को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
झारड़ा निवासी नरेन्द्र पिता मांगीलाल ने आवेदन दिया कि कुछ साल पहले वाहन दुर्घटना में वे
एक पैर से विकलांग हो गये थे, परन्तु आज दिनांक तक उन्हें आर्थिक सहायता मिल नहीं पाई है।
नि शक्त होने के कारण वे कोई कार्य करने में भी समर्थ नहीं हैं। अत उन्हें सहायता राशि दिलवाई जाये।
इस पर एसडीएम तराना को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इसी प्रकार कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना, अपर कलेक्टर श्री एमएस कवचे
द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।