फोटो निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन 8 फरवरी को होगा
उज्जैन 06 फरवरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त
पुनरीक्षण-2024 का कार्यक्रम गत दिनों प्रेषित किया गया था। जिले में फोटो निर्वाचक नामावली का
अन्तिम प्रकाशन 8 फरवरी को किया जाएगा। आयोग द्वारा अधिसूचित स्थलों यथा- रजिस्ट्रीकरण
अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय इत्यादि पर निर्धारित अवधि में प्रकाशन
करने के निर्देश दिये गये हैं। सभी अभिहित स्थलों पर अन्तिम प्रकाशन की सूचना से निर्वाचन आयोग को
निर्धारित प्रपत्र में 8 फरवरी को अपराह्न में अनिवार्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।