भूखी माता पर क्षतिग्रस्त हुई गंभीर की लाइन का संधारण रात्रि तक पूर्ण कर लिया जाएगा
गत दिवस भूखी माता क्षेत्र में गंभीर डेम की 800 एमएम व्यास वाली पेयजल रो वॉटर लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण शहर में चल सप्लाई बाधित हुआ पीएचई विभाग एवं जल संसाधन विभाग द्वारा सतत रूप से कार्य जारी रखते हुए संधारण कार्य करते हुए नई लाइन डाले जाने का कार्य आज रात्रि तक पूर्ण कर लिया जाएगा उक्त कार्य का निरीक्षण विभाग के अधिकारियों के साथ करते हुए