समय पर काम पूरा न होने पर समस्त बीईओ को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश
उज्जैन 06 फरवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल के
सभाकक्ष में टीएल की बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने कर्त्तव्य पद पर सतर्कता से
कार्यों को पूरा करें। सिंहस्थ क्षेत्र में अतिक्रमण न हो और पूर्व में की गई कार्यवाही का पालन करना
सुनिश्चित करें। जिन कॉलोनाईजरों पर पूर्व में सिंहस्थ क्षेत्र में करवाये गये कार्य पर एफआईआर दर्ज हुई
थी, उन सम्बन्धित थानों में चालान प्रस्तुत करवाया जाये। एक अप्रैल 2024 तक जो युवा मतदाता 18
वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उन मतदाताओं की सूची के अनुसार नाम जोड़ने की प्रक्रिया में प्रगति न
आने पर कलेक्टर ने जिले के समस्त बीईओ को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बैठक में तहसीलवार एक अप्रैल 2024 तक की स्थिति में 18
वर्ष की आयु पूर्ण होने पर मतदाताओं के नाम जोड़ने की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुझे 12वी में पढ़ने
वाले छात्रों के नाम और कितने नाम जोड़े गये और कितने नाम शेष है, की जानकारी से अवगत कराया
जाये। अधिकारी अपने कर्त्तव्य पद पर किये जाने वाले काम को गंभीरता से लिया जाये। बैठक में दिये गये
निर्देशों का पालन अगली बैठक तक किया जाना सुनिश्चित करें। कालिदास कन्या महाविद्यालय की प्रभारी
प्राचार्य से कलेक्टर ने अपने महाविद्यालय के प्रथम वर्ष में कितनी सीटें हैं, इसका संतोषजनक उत्तर न
देने पर नाराजगी प्रकट की।