top header advertisement
Home - उज्जैन << विशेष निधि से शहर विकास के कार्य करवाए जाएंगे निगम आयुक्त ने शिल्पज्ञ विभाग की समीक्षा में दिए निर्देश

विशेष निधि से शहर विकास के कार्य करवाए जाएंगे निगम आयुक्त ने शिल्पज्ञ विभाग की समीक्षा में दिए निर्देश


उज्जैन: निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा शिल्पज्ञ विभाग की समीक्षा तकनीकी अधिकारियों के साथ करते हुए निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुसार स्पेशल असिस्टेंस (विशेष निधि) से उज्जैन शहर में विकास कार्यो के साथ ही बड़े निर्माण कार्य करवाए जाएंगे। 
   निगम आयुक्त द्वारा नगर निगम शिल्पज्ञ विभाग द्वारा शहर विकास हेतु किए जा रहे निर्माण कार्यो के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक लेते हुए विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में कायाकल्प अभियान अंतर्गत प्रमुख मार्गो के डामरीकरण कार्य, नेशलन क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत किए जा रहे कार्यो के साथ ही नगर निगम द्वारा विभिन्न क्षैत्रों में करवाए जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षात्म चर्चा करते हुए उनकी वर्तमान स्थिती की जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि नेशलन क्लीन एयर प्रोग्राम अन्तर्गत जो भी कार्य जारी है एवं करवाए जाना है उन्हे निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करते हुए प्राप्त राशी का उपयोग किया जाए।
  निगम आयुक्त द्वारा जंतर मंतर वेधशाला में वैदिक घड़ी निर्माण कार्य की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि वैदिक घड़ी का लोकार्पण 01 मार्च से प्रारंभ हो रहे विक्रम व्यापार मेले के अंतर्गत करवाया जाना प्रस्तावित है। इसलिए वैदिक घड़ी के शेष बचे कार्यो को शीघ्र पूर्ण किया जाए साथ ही वॉच टावर पर जो घड़ी लगना है उससे संबंधित कार्यवाही भी पूर्ण की जाए।
   फाजलपूरा स्थित निमग के निर्माणाधिन मार्केट की जानकारी प्राप्त करते हुए निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि मार्केट के शेष कार्य फरवरी माह में ही पूर्ण किए जाए ताकि इसका शीघ्र लोकार्पण हो एवं दुकानों का आवंट ऑनलाईन माध्यम से किया जाए।

Leave a reply