10 फरवरी से गुप्त नवरात्रि प्रारंभ होगी, 9 दिन होगी देवी की आराधना
उज्जैन- 10 फरवरी से गुप्त नवरात्रि प्रारंभ होगी। यह माघ माह की नवरात्रि हैं। जिसे गुप्त नवरात्रि के नाम से जाना जाता है। देश की 51 शक्तिपीठों में एक शहर के हरसिद्धि मंदिर में नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन संध्या आरती में दीप मालिकाएं प्रज्वलित की जाएंगी। गुप्त नवरात्रि में सिद्धी प्राप्ति के लिए तंत्र, मंत्र और यज्ञ किये जाते है।