महाकाल मंदिर में नाबालिग ने चुराए श्रद्धालुओं की जेब से 28 हजार रुपये
उज्जैन। महाकाल मंदिर में नाबालिग चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शयन आरती के दौरान सोमवार को एक नाबालिग ने चार श्रद्धालुओं की जेब से 28 हजार रुपये चोरी कर लिए थे। एक श्रद्धालु की जेब से रुपये जाने पर उसने तत्काल मंदिर समिति के कर्मचारियों को सूचना दी थी। जिस पर कर्मचारियों ने एक नाबालिग को पकड़कर पुलिस को सौंपा था। उसके पास से 28 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।
टीआइ अजय वर्मा ने बताया कि रविवार रात को महाकाल मंदिर में शयन आरती के दौरान एक श्रद्धालु की जेब से दो हजार रुपये चोरी हो गए थे। इसके बाद मंदिर कर्मचारियों को शिकायत की गई थी। कर्मचारियों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से एक नाबालिग को रुपये चुराते हुए देखा था। इसके बाद मंदिर परिसर से ही उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था।
चार श्रद्धालुओं की जेब से 28 हजार रुपये चुराए
नाबालिग ने चार श्रद्धालुओं की जेब से 28 हजार रुपये चोरी किए थे। दो श्रद्धालु छिंदवाड़ा के रहने वाले है। हालांकि किसी ने भी पुलिस को शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। पुलिस को नाबालिग के पास से दो पर्स भी मिले है। आरोपित नाबालिग देवास के पारदी डेरे का रहने वाला है। पुलिस ने उसके स्वजन को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ दिया है। पुलिस का कहना है कि अगर कोई श्रद्धालु शिकायत करता है तो केस दर्ज किया जाएगा।
...000...