top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रतिष्ठा महोत्सव में ऊं शिवोम नृत्यकला संस्थान के कलाकारों ने दी प्रस्तुति

प्रतिष्ठा महोत्सव में ऊं शिवोम नृत्यकला संस्थान के कलाकारों ने दी प्रस्तुति


श्री शंखेश्वर महातीर्थ, गुजरात में हो रही जैन प्रतिष्ठा महोत्सव में 26 जनवरी से 28 जनवरी तीन दिन के कार्यक्रम में ऊं शिवोम नृत्यकला संस्थान के कलाकारों ने प्रस्तुति दी। संस्थान की निर्देशिका मानसी उपाध्याय ने बताया कार्यक्रम में 14 स्वप्न, 56 दीप कुमारी आदि का नृत्य के माध्यम से वर्णन किया गया।

कार्यक्रम में करीना सोनगरा, अंजलि सोनगरा, ग्रीष्मा जाधव, अनुष्का सिसौदिया, खुशी परमार, राजश्री सोलंकी, पलक बेलिया, पीहू जैन, आरोही जैन, तनीषा सोलंकी, रोमा सोलंकी, दिव्या वर्मा, कोमल चौहान, कल्पना सिसोदिया, कनक सोलंकी, आराध्या जैन और हिमांशु हंस ने प्रस्तुति दी।

Leave a reply