top header advertisement
Home - उज्जैन << परेड में सहभागी रहे एनसीसी कैडेट्स का विवि में सम्मान

परेड में सहभागी रहे एनसीसी कैडेट्स का विवि में सम्मान


विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की एनसीसी यूनिट के दो कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर अजीत शर्मा, राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन अध्ययनशाला एवं अंडर ऑफिसर हितेंद्रसिंह परिहार, वाणिज्य अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालय ने नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस की परेड में प्रदेश और विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए गौरवांवित किया।

नई दिल्ली में 17 एनसीसी डायरेक्टरेट में से मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ निदेशालय को छठे स्थान की रैंक हासिल हुई है, जो इस क्षेत्र की एक उपलब्धि है। गणतंत्र दिवस की परेड के बाद इन सभी कैडेट्स को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, आर्मी इन चीफ एवं सीडीएस, डीजी एनसीसी के साथ लंच, डिनर करवाते हुए उनका सम्मान किया गया। इसके बाद प्रत्येक राज्य के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री, डायरेक्टरेट के एडीजी के साथ लंच-डिनर दिया गया। साथ ही ग्रुप कमांडर और बटालियन लेबल पर भी इनका लंच एवं स्वागत किया गया।

इसी क्रम में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अखिलेश कुमार पांडेय ने दोनों कैडेट्स का सम्मान 5 फरवरी को विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद कक्ष में किया। इस अवसर पर 10वीं मध्य प्रदेश बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल ज्ञान प्रकाश चौधरी सेवा मेडल और सूबेदार मेजर नेत्र सिंह ने दोनों कैडेट्स का स्वागत एवं प्रोत्साहन किया।

आयोजन में कुलपति प्रो. पांडेय, कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, विद्यार्थी कल्याण विभाग के अधिष्ठाता डॉ. एसके मिश्रा और एनसीसी ऑफिसर कैप्टन कनिया मेड़ा, डॉ. नलिनसिंह पंवार, डॉ राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर, डॉ. संग्राम भूषण और एनसीसी यूनिट्स के कैडेट्स मौजूद थे।

Leave a reply