top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्वकर्मा जयंती महोत्सव 22 को, युवाओं के साथ महिलाएं संभालेंगी व्यवस्थाएं

विश्वकर्मा जयंती महोत्सव 22 को, युवाओं के साथ महिलाएं संभालेंगी व्यवस्थाएं


विश्वकर्मा पांचाल समाज अपने आराध्य की जयंती को महोत्सव के रूप में 22 फरवरी को मनाएगा। इस बार युवाओं के साथ महिलाओं को भी दायित्व सौंपा गया । समाज के हर व्यक्ति को जोड़ने के लिए कार्यकारिणी सदस्य अध्यक्ष के नेतृत्व में रोज शाम को अलग-अलग समूह में निकल रहे हैं। वे उन स्थानों पर भी पहुंच रहे हैं जहां अब तक समाज का कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचा। यह क्रम एक सप्ताह से जारी है।

समाज सचिव अरूण पांचाल के अनुसार समाज के अध्यक्ष रमेश पांचाल के मार्गदर्शन में तय हुआ कि समाज का महोत्सव केवल महाआरती, महाप्रसादी तक सीमित न रहे। इसमें समाज के हर व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। इसका एक तरीका यह था कि समाज का एक वाट्सएप ग्रुप बनाकर उस पर एकसाथ सभी को पत्रिका पहुंचा दी जाती।

दूसरा यह कि प्रत्येक घर में दस्तक देकर उन्हें आयोजन के लिए आमंत्रित किया जाता। उनके सुझाव भी लिए जाते। आखिर तय हुआ कि दूसरे सुझाव पर अमल किया जाए। हुआ भी ऐसा ही। समाज की कार्यकारिणी दो-तीन भाग में बांटकर इस दायित्व का निर्वहन कर रही है। समाज सचिव अनुसार इसके लिए समाज के वाट्सएप ग्रुप पर प्रतिदिन शाम को इसकी सूचना डाली जाती है कि आज कहां पर और किन लोगों के यहां पर कार्यकारिणी के सदस्य दस्तक देंगे, उनका पालन भी होता है।

Leave a reply