मप्र पुलिस पेंशनर्स संघ के सदस्यों ने कलेक्टोरेट पर किया प्रदर्शन
मध्य प्रदेश पुलिस पेंशनर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष एमपी सिंह परिहार के आह्वान पर उज्जैन पुलिस पेंशनर संघ के अध्यक्ष प्रमोद सिंह भदौरिया, योगेंद्र सिंह सेंगर, अखिलेश तिवारी, केपीएस जादौन, सीताराम चौहान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस पेंशनर संघ के सदस्यों ने कलेक्टर कार्यालय कोठी पैलेस पर एकत्र होकर अपनी प्रमुख मांगों से अवगत करवाया।
मांगों को लेकर बड़ी पुलिस पेंशनर संघ के सदस्यों ने कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से कार्यपालिक दंडाधिकारी दरियाव सिंह को दिया। ज्ञापन का वचन उपेंद्र सिंह सेंगर ने किया। आभार उपाध्यक्ष रामलाल डिंडोर ने माना।