top header advertisement
Home - उज्जैन << सोना-चांदी बाजार में विवाह के कारण तेजी

सोना-चांदी बाजार में विवाह के कारण तेजी


सोना-चांदी बाजार में तेजी वाले भाव पर भी खरीदार आ गए हैं। इस समय सोना-चांदी में बड़ी तेजी के चांस लग रहे हैं। इधर विवाह समारोह में भी वजनी आभूषण खरीदी के चलन में आ गए हैं। सराफा दलाल बाबू दादा की मानें तो सोना-चांदी बाजार में खरीदी-बिक्री सालभर तक चलती जरूर लेकिन विवाह समारोह के दो माह और दीपावली के 15 दिन बड़ी खरीदी के होते हैं।

विश्वास के साथ दोनों बेशकीमती धातुओं की खरीदी की जाती है। 55000 वाला सोना बढ़ते-बढ़ते जल्द ही 64000 पर पहुंच गया। 65000 रुपए वाली चांदी 73000 के भाव पर की हो गई। इतने अधिक भाव पर भी खरीदार पीछे नहीं रहे। सोना-चांदी के भाव िवदेशों से बनते हैं। ऐसे में तेजी-मंदी व्यापारी के हाथा में नहीं रहती है।

Leave a reply