top header advertisement
Home - उज्जैन << निलगाय से परेशानी और समर्थन मूल्य पर किसानों का प्रदर्शन

निलगाय से परेशानी और समर्थन मूल्य पर किसानों का प्रदर्शन


उन्हेल और आसपास के इलाकों में नीलगाय द्वारा किसानो की खड़ी फसल को लगातार हो रहे नुकसान और समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर किसानों ने प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग रखी।

उन्हेल भारतीय किसान संघ से जुड़े किसान नीलगाय व समर्थन मूल्य को लेकर एकत्रित हुए, उन्होंने अपनी मांग में बताया कि नीलगाय की वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है, किसान बहुत ही परेशान है ठंड के मौसम में फसल में पानी पिलाकर तैयार की लेकिन नील गायों के आतंक की वजह से सारी फसल चौपट हो रही है जिसको लेकर सरकार को ज्ञापन दिया जिसमें बताया गया कि नील गायों को जल्द से जल्द पड़कर इस होने वाले नुकसान को बचाया जा सके।

वहीं गेहूं की फसल आने पर किसानों से जो वादा किया था कि समर्थन मूल्य सहित 2700 रुपए क्विंटल में गेहूं लेंगे लेकिन पंजीयन में वही पुराना दर्शाया जा रहा है जिसको लेकर किसान में नाराजगी है मुख्यमंत्री से ज्ञापन में निवेदन किया है कि जल्द से जल्द समर्थन मूल्य बढ़ाकर समर्थन मूल्य की 2700 रुपए क्विंटल की खरीदी करें जिस को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार रामविलास वाक्तालिया को दिया गया इस अवसर पर तहसील मंत्री बद्रीलाल अंजना, कैलाश बमोरिया ईश्वरलाल मंडावलिया राधेश्याम मदारिया मोतीराम मदारिया आदि किसान मौजूद थे।

Leave a reply