top header advertisement
Home - उज्जैन << परीक्षा शुल्क वृद्धि का विरोध, विधि छात्र महासभा ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया

परीक्षा शुल्क वृद्धि का विरोध, विधि छात्र महासभा ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया


विश्वविद्यालय परिसर में विधि छात्र महासभा मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों ने परीक्षा में लगने वाले शुल्क की वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन कर विक्रम विवि, शासकीय विधि, सांदीपनि विधि महाविद्यालय के तीनों जगह पर कुलपति अखिलेश कुमार पांडे के नाम ज्ञापन सौंपा।

विधि छात्र महासंघ अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह खिच्ची खेड़ा, किशनसिंह राजपूत व प्रदीप वाजपेयी ने बताया एलएलबी की परीक्षा शुल्क 2022-23 में जो 1240 थी, वह 2023-24 में लगभग 34प्रतिशत  की वृ‌द्धि कर 1670 कर दी। साथ ही बीए, एलएलबी के परीक्षा शुल्क में लगभग 1000 रुपए की बढ़ोतरी की गई। इसके विरोध में विक्रम विवि में प्रदर्शन कर कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा और 34प्रतिशत  हुई शुल्क में वृद्धि का विरोध किया।

Leave a reply