top header advertisement
Home - उज्जैन << तीन ट्रेन में चोरी की चार वारदातें सामने आई, शिकायतें मिली

तीन ट्रेन में चोरी की चार वारदातें सामने आई, शिकायतें मिली


तीन ट्रेन में चोरी की चार घटनाएं सामने आई है। यात्रियों ने जीआरपी थाने में चोरी की शिकायत की। पुलिस को बताया कि अज्ञात बदमाश नकदी, जेवर व अन्य सामान ले गए। पुलिस शिकायतों पर जांच कर रही है। यात्रियों के साथ हो रही वारदातों से ट्रेन में सुरक्षा इंतजाम पर भी प्रश्न िचह्न लग रहे हैं कि आखिर आरपीएफ व जीआरपी वाले क्या देख रहे हैं।

इंटरसिटी एक्सप्रेस में बहादुरगंज निवासी राधा पति बिहारीलाल पाटीदार का सीहोर जाते समय मंगलसूत्र समेत अन्य सामान चोरी हो गया। सागर निवासी कैलाश शर्मा का मोबाइल गया। देवास निवासी श्रीदत्त मिश्रा की बिलासपुर-उज्जैन ट्रेन में सोने की चेन व 18 हजार के लगभग रुपए चोरी हो गए। वहीं भोपाल-जयपुर ट्रेन में दुर्गा कॉलोनी निवासी प्रमोद शर्मा का मोबाइल व चार हजार रुपए नकदी चोरी हो गई। जीआरपी थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि वारदातें अन्य जगह हुई है व यहां कुछ रिपोर्ट जीरो पर दर्ज हुई है, फिर भी जांच कर पता कर रहे हैं।

Leave a reply