top header advertisement
Home - उज्जैन << यूपी निवासी देवर-भाभी को गुना से लाए, सोने की तीन चेन बरामद

यूपी निवासी देवर-भाभी को गुना से लाए, सोने की तीन चेन बरामद


पटनी बाजार में सुनार के यहां खरीदारी के बहाने सोने की तीन चेन चुराने वाले महिला व पुरुष को खाराकुआं थाना पुलिस गुना से लेकर आई है। दोनों यहां वारदात के बाद बिना नंबर की बाइक से गुना पहुंचे और वहां भी इसी तरह चोरी का प्रयास करते पकड़े गए थे। पुलिस ने चेन भी बरामद कर ली है।

पटनी बाजार में डीएस ज्वेलर्स पर खरीदारी के बहाने 2 फरवरी को वारदात हुई थी, जिसमें महिला-पुरुष का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था।

पुलिस आरोपियों को खोज ही रही थी कि वे गुना पहुंच गए व वहां भी घटना को अंजाम दिया। यहां से पुलिस साजिद पिता अहमद अली 38 साल निवासी धामपुर उत्तरप्रदेश व शहनाज बानो पति स्व. मोहम्मद नसीम को गिरफ्तार किया है। सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया आरोपी देवर-भाभी से तीन चेन बरामद हुई है। वे आदतन है व पूरा गिरोह बना रखा है। इसी तरह अलग-अलग शहरों में जाकर वारदात करते हैं।

Leave a reply