top header advertisement
Home - उज्जैन << गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से फिर नाम होगा रोशन उज्जैन का

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से फिर नाम होगा रोशन उज्जैन का


1 मार्च से 9 अप्रैल 2024 तक आयोजित विक्रमोत्सव अंतर्गत 9 अप्रैल गुड़ी पड़वा पर शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव अंतर्गत 30 लाख प्रज्जवलित करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड शहर के नाम किया जाएगा। यह निर्णय प्रशासनिक संकुल भवन में विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, निगम आयुक्त आशीष पाठक सहित जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन के साथ हुई बैठक में लिया गया।बैठक में जानकारी दी गई कि दीपोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत इस वर्ष लगभग 30 लाख दीपकों को प्रज्जवलित करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में उक्त आयोजन दर्ज किया जायेगा। पिछले वर्ष लगभग 18 लाख दीप प्रज्जवलित किये गये थे। इस बार का लक्ष्य लगभग 30 लाख रखा गया है।

Leave a reply