स्टेट हाईवे पर शुक्रवार रात एक युवक का शव मिला
स्टेट हाईवे पर शुक्रवार रात एक युवक का शव मिला है। युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को गांव बिरियाखेड़ी में फेंक दिया गया। पुलिस ने मृतक के मोबाइल से फोन लगाकर स्वजन को सूचना दी। पीएम के दौरान युवक के पेट में दो चाकू लगे होना पाया गया, जबकि युवक की रीढ़ की हड्डी टूटी मिली है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात स्टेट हाइवे नंबर 17 पर गांव बिरियाखेड़ी में एक अज्ञात युवक का शव मिला था। सुबह 3 बजे शव को सरकारी अस्पताल लाया गया। घटनास्थल से युवक का टूटा हुआ मोबाइल मिला। जिसकी सिम अन्य मोबाइल में डालकर काल किया तो मृतक की पत्नी नफीजा ने काल अटैंड किया। नफीजा ने मृतक की शिनाख्त अकबर पुत्र साबिर मंसूरी के रूप में की।