पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति हत्या, पहले चाकू मारे, फिर ट्रक चढ़ा दिया
उज्जैन। जिले के नागदा थाना क्षेत्र के ग्राम बिरियाखेड़ी में जावरा हाईवे पर शुक्रवार रात एक युवक का शव मिला था। जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करवाई थी। दुर्घटना दिखाने के लिए शव को ट्रक से कुचल दिया था। मामले में मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के भाई ने अपनी भाभी व उसके प्रेमी पर हत्या की आशंका जताई थी।
एएसपी नीतेश भार्गव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दुर्घटना में मौत की आशंका जताई जा रही थी। मृतक की शिनाख्त उसके पास से मिले मोबाइल के आधार पर 35 वर्षीय अकबर पुत्र शब्बीर मंसूरी निवासी ग्राम बछौड़ा के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टमम रिपोर्ट में अकबर की मौत धारदार हथियार से पेट में व सीने के नीचे चोट आने तथा वाहन से कुचलने के कारण होना सामने आई थी।