दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब 8 फरवरी को उज्जैन आएंगे
उज्जैन। दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब (तउश) 8 फरवरी को उज्जैन आएंगे। यहां 40वें धर्मगुरु डा. सैयदना हैबतुल्ला मोअय्यद फिद्दीन (रज) के 251वें उर्स के अवसर पर आ रहे हैं। धर्मगुरु के आगमन को लेकर दाऊदी बोहरा समाज में उत्साह है। उनकी अगुवाई के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। धर्मगुरु छह साल बाद उज्जैन आ रहे हैं। उज्जैन दाऊदी बोहरा समाज के पीआरओ शेख अली असगर भाई मोअय्यदी ने बताया कि धर्मगुरु तीन दिन शहर में रहेंगे। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। धर्मगुरु के आगमन को लेकर दाऊदी बोहरा समाज में काफी उत्साह है। उनकी अगुवाई के लिए तैयारियां की जा रही है। धर्मगुरु कमरी मार्ग स्थित मजाए-ए-नजमी में तीन धर्मगुरु की रोजाना जियारत करेंगे।