top header advertisement
Home - उज्जैन << फोन डाटा डिलीट कर होटल कर्मचारी ने की आत्महत्या कारन अज्ञात

फोन डाटा डिलीट कर होटल कर्मचारी ने की आत्महत्या कारन अज्ञात


उज्जैन । शास्त्री नगर में रहने वाले होटल कर्मचारी ने शनिवार रात को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक एक होटल पर काम करता था। उसका भाई महाकाल मंदिर में सुरक्षाकर्मी है। रात को भाई ड्यूटी से घर लौटा तो वह फंदे पर लटका मिला। मृतक ने अपने मोबाइल में सबकुछ डिलीट कर दिया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।नीलगंगा पुलिस ने बताया कि दीपेश पुत्र नारायण राठौर उम्र 19 वर्ष निवासी राजगढ़ हालमुकाम शास्त्री नगर एक होटल में काम करता था। यहां अपने भाई अभिषेक के साथ रहता था। अभिषेक महाकाल मंदिर में सुरक्षाकर्मी है। शनिवार सुबह अभिषेक महाकाल मंदिर चला गया था।

जब्‍त किया मोबाइल

देर शाम को जब वह ड्यूटी खत्म कर वापस घर लौटा तो दीपेश फंदे पर लटका मिला था। मृतक ने अपने मोबाइल में सबकुछ डिलीट कर दिया था। पुलिस ने मोबाइल जब्त किया है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि भाई व स्वजन के बयान लिए जाएंगे। इसके अलावा मोबाइल की भी जांच की जाएगी। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

Leave a reply