top header advertisement
Home - उज्जैन << वार्डों में विधायक निधि से होने वाले काम निगम की बजाए पीडब्ल्यूडी से करवाएंगे

वार्डों में विधायक निधि से होने वाले काम निगम की बजाए पीडब्ल्यूडी से करवाएंगे


शहर के वार्डों में विधायक निधि से होने वाले निर्माण कार्यों को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से करवाए जाएंगे। इसमें वार्डों की सड़कों से लेकर नाली आदि का निर्माण किया जाएगा। इसके टेंडर पीडब्ल्यूडी ने जारी कर दिए हैं। उज्जैन उत्तर हो या दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के गली व मोहल्लों में होने वाले अधिकांश कार्य नगर निगम की बजाए पीडब्ल्यूडी से ही करवाए जा रहे हैं। इसमें फरवरी में जारी किए गए टेंडर के तहत चार वार्डों में होने वाले सड़क निर्माण सीसी रोड के करीब 19 लाख 24 हजार रुपए के कार्य विधायक निधि से होंगे। इसमें समयावधि वर्षाकाल सहित एक माह रखी गई है।

वार्डों में निर्माण कार्य नगर निगम की बजाए पीडब्ल्यूडी के करवाए जाने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह सामने आया है कि ठेका कंपनियां निगम के अधीन कार्यों को करने से मुंह फेर चुकी हैं।

समय पर भुगतान नहीं होना आदि भी कारण है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता व खुद विधायक अपनी निधि का उपयोग पीडब्ल्यूडी के माध्यम से करवाना चाहते है। विधायकगण नगर निगम से कार्य करवाने के इच्छुक नहीं है। इसका कारण त्रैमासिक बजट के तहत समय पर निर्माण कार्य पूरे हो सके और निधि लैप्स होने से बच सके। पीडब्ल्यूडी को कार्य दिए जाने से वार्ड स्तर पर आने वाली अनावश्यक बाधाएं नहीं आएगी। वार्ड-1 में सीमेंट-कांक्रीट रोड का निर्माण होगा। जिसे करीब सात लाख रुपए में बनाया जाएगा। वार्ड-4 अतिरिक्त विश्व बैंक कालोनी में सीसी रोड करीब 5 लाख 11 हजार से बनेगा। वार्ड-7 गंगानगर में सीसी रोड का निर्माण होगा, जिस पर करीब 5 लाख 60 हजार खर्च होंगे। वार्ड-2 झरण कॉलोनी में सीसी रोड का निर्माण करीब 2 लाख 31 हजार से होगा। कुल- 19 लाख 24 हजार रुपए के कार्य विधायक निधि से होंगे।

वार्डों में यह कार्य होंगे

Leave a reply